रूस : 28 लोगों को लेकर लापता हुए विमान का मिला मलबा, सभी सवारियों की मौत

By: Ankur Tue, 06 July 2021 10:40:28

रूस : 28 लोगों को लेकर लापता हुए विमान का मिला मलबा, सभी सवारियों की मौत

आज मंगलवार की सुबह 28 लोगों को लेकर जा रहा एक विमान रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचत्का में लापता हो गया था और उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था। इसके बाद इसकी तलाश की गई और विमान का मलबा ओखोत्स्क सागर में एक हवाई अड्डे से करीब पांच किमी दूर मिला हैं जहां इसे उतरना था। बताया जा रहा है कि विमान हादसे का एक कारण पलाना का खराब मौसम भी हो सकता है। पलाना हवाई अड्डे पर लैंडिंग से करीब 10 किलोमीटर पहले ही विमान से संपर्क टूट गया था। इसके बाद उसकी खोज में कई कोशिशें की गईं। विमान में 22 यात्री और छह चालक दल के सदस्य सवार थे जिनकी सभी की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में सवार कोई भी सदस्य इस हादसे में बच नहीं पाया है।

यह विमान पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्का शहर से पलाना के लिए उड़ान भर रहा था। इस बीच इसका संचार टूट गया और रडार से यह गायब हो गया। कामचत्का के गवर्नर ब्लादिमीर सोलोदोव ने बताया कि विमान का मुख्य हिस्सा तट पर मिला जबकि अन्य मलबा तट के पास समुद्र में मिला है। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं जिनकी उम्र 12 वर्ष से छोटी है। विमान एएन-26 कामचत्का एविएशन एंटरप्राइज कंपनी से संबंधित था, जो 1982 से सेवाएं दे रहा था। कंपनी के निदेशक एलेक्सी खाबारोव ने इंटरफैक्स समाचार एजेंसी को बताया कि विमान में तकनीकी गड़बड़ी नहीं थी। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मामले में जांच शुरू की गई है और तलाश अभियान जारी है। विमान के रडार से गायब होने के बाद उसे ढूंढने के लिए दो हेलिकॉप्टर और कई जहाजों की मदद ली गई।

ये भी पढ़े :

# जालोर : 2 सांड़ की लड़ाई में फंसा घर के बाहर खड़ा 75 साल का बुजुर्ग, इलाज के दौरान हुई मौत

# छत्तीसगढ़ : चार बच्चों के लिए मौत बनकर आई आकाशीय बिजली, बांध के पास मिले शव

# बिहार : कोरोना के इस मामले ने बढ़ाई डॉक्टर्स की चिंता, ब्लैक फंगस ऑपरेशन के बाद फिर पॉजिटिव हुआ मरीज

# हरियाणा : 98.62 प्रतिशत तक पहुंच गई कोरोना रिकवरी दर, नहीं मिला आठ जिलों में कोई नया केस

# उत्तराखंड में सुस्त पड़ती जा रही कोरोना की रफ्तार, घटकर 1538 हुए एक्टिव केस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com